Split Ends Hair solution: दो मुंह के बालों से परेशान है तो इन बातों का रखें ख्याल, जल्द बनेंगे बाल हेल्दी

Source:

अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए आपको दिन में दो बार कंघी करनी चाहिए। इससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचता और दोमुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाती है।

Source:

गीले बालों में कंघी न करें हमेशा पूरी तरह सूखने के बाद ही कंघी करें। इसके अलावा चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। इससे बालों का टूटना कम हो जाता है।

Source:

बालों में नमी बनाए रखें रूखेपन के कारण बाल धीरे-धीरे कमजोर और भंगुर हो जाते हैं। इससे बचने के लिए बालों को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है।

Source:

हेयर मास्क लगाएं: बालों में नमी बनाए रखने के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों की गहराई से कंडीशनिंग होती है और रूखेपन की समस्या कम हो जाती है।

Source:

ये मास्क होगा बेस्ट: बालों का रूखापन दूर करने और उन्हें दोमुंहे होने से बचाने के लिए आप नारियल तेल, एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल और केले से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Source:

हीटिंग उपकरणों से दूर रखें. ऐसे में अपने बालों पर कम से कम हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

Source:

Thanks For Reading!

आपकी रोज की ये 6 आदतें मन की शांति को कर देती हैं आज से ही छोड़ने की करें कोशिश

Find Out More